कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए जारी मतों की गिनती में अब तक मिले रूझानों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने ग्राम पंचायत की 4600 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि भाजपा 350 सीटों और माकपा 281 सीटों पर आगे है।
प्रदेश में 14 मई को 621 जिला परिषद, 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।
सूत्रों ने बताया कि 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 सीटों में से 16,814 सीटों पर, इसी तरह 341 पंचायत समितियों की 9,217 सीटों में से 3059 सीटों पर जबकि 20 जिला परिषदों की 825 सीटों में से 203 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।