Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ट्‍यूबलाइट के शो में चले पटाखे, दर्शकों की जान पर बन आई (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (20:23 IST)
मालेगांव। सलमान खान की फिल्म 'ट्‍यूबलाइट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित नहीं हो रही हो लेकिन इस फिल्म ने 26 जून के दिन कई दर्शकों की जान पर बन आई। सलमान के फैंस ने मोहन थिएटर में 10 मिनट तक जमकर हंगामा मचाया और चलती फिल्म में पटाखे फोड़े। पुलिस ने इस मामले में 9 लड़कों को हिरासत में लिया है।
सलमान खान की कोई भी फिल्म हो, वो 'ब्लॉक बस्टर' साबित होती है लेकिन ट्‍यूबलाइट ने दर्शकों को खासा निराश किया है और यही कारण है कि यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। मालेगांव में 26 जून को कई दर्शक रात 9 से 12 का शो देखने मोहन थिएटर पहुंचे। सिंगल स्क्रीन वाले इस थिएटर में चल रही ट्‍यूबलाइट फिल्म में जैसे ही सलमान खान की एंट्री होती है, सलमान के फैंस पागलपन की हरकत पर उतर आए। 
इन दर्शकों के थिएटर के भीतर ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। कुछ दर्शक तो अपनी सीटों पर खड़े होकर नाचने लगे। थिएटर में पटाखे फूटने से सभी दर्शक सन्न रह गए। कुछ लोग संभावित खतरे को भांपकर बीच फिल्म से ही उठकर चले गए लेकिन उत्पाती दर्शक अपनी मनमानी करते रहे। यह हंगामा 10 मिनट तक चलता रहा। थिएटर प्रबंधकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और फिर पटाखे जलाने वाले 9 दर्शकों को पकड़ा गया।

जब हुड़दंगी सिनेमा हॉल में आतिशबाजी कर रहे थे, तब वहां 1200 दर्शक मौजूद थे। गनीमत यह रही कि इस आतिशबाजी में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना कई लोगों की जानें भी जा सकती थी। 
 
27 जून को थिएटर में हंगामा करने और आगजनी करने वाले 9 लड़कों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस में भेजा गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये उत्पाती दर्शक अपने साथ पटाखे थिएटर के भीतर कैसे ले गए? यदि पटाखे फोड़ने से यदि थिएटर में आग लग जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? 
 
यह पहला मौका नहीं है जबकि मालेगांव के किसी सिनेमा हॉल में पटाखे फोड़े गए है। इससे पहले जब रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' यहां प्रदर्शित हुई थी, तब भी थिएटर में पटाखे फोड़े गए थे। सनद रहे कि मालेगांव ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। 
 
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के बहुचर्चित 'उपहार' सिनेमाघर में लगी आग ने भी देश को हिलाकर रख दिया था।
13 जून 1997 के दिन उपहार सिनेमाघर में हिन्दी फिल्म 'बॉर्डर' के प्रदर्शन के दौरान यहां आग लग गई थी, जिसमें 59 लोग की मौत हो गई थी जबकि 100 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

बांद्रा में भगदड़ पर भड़के संजय राउत, रेल मंत्री को बताया हादसे का जिम्मेदार

बरेली में 4 वर्ष की बच्‍ची की हत्या, ताई और तांत्रिक गिरफ्तार

श्रीश्री रविशंकर को फीजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

આગળનો લેખ