Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (09:29 IST)
भरतपुर। राजस्थान से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां के भरतपुर जिले के नदबई इलाके में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और अपनी नाराजगी जताते हुए बवाल मचा दिया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में उपद्रव मचाया। इसके बाद पुलिस जब रोकने पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदबई में सरकार द्वारा एक चौराहे पर अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया गया था। जैसे ही मूर्ति लगाने का काम शुरू होने वाला था, कुछ लोग रात में पहले ही चौराहे पर इकट्ठा हो गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसके बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया और आगजनी भी देखने को मिली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
 
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस विधायक ने भरतपुर जिले में 3 इलाकों में मूर्तियां लगाने का ऐलान किया है। इसी के चक्कर में यहां बवाल मचा है। नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने बाबासाहेब अंबेडकर, महाराजा सूरजमल और भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कही थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Updates: अधिकांश राज्‍यों के तापमान में हुई बढ़ोतरी, इन राज्‍यों में बारिश और ओले गिरने की आशंका