Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP में एक मतदाता की अनोखी पहल, 'जो राष्ट्रगान सुनाएगा, वोट हमारा पाएगा'...

अवनीश कुमार
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (14:43 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव का बिगुल बज चुका है।चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं के घर की चौखट के चक्कर लगाने लगे हैं। जिसके चलते कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले एक मतदाता ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहा, जो राष्ट्रगान सुनाएगा, वोट हमारा पाएगा'।

मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है और मतदाता की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या लिखा है पोस्टर में : कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है और इसकी वजह कुछ और नहीं उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है।मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है- जो राष्ट्रगान सुनाएगा, वोट हमारा पाएगा।जिसके चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है।

पोस्टर में आगे लिखा है- कृपया ध्यान दें! जयहिंद वंदे मातरम अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19(1) से लिखा हमारा वोट आपको, अगर आप 1. जातिवाद, परिवारवाद रहित लोकतंत्र हित है। 2. राष्ट्रगान पूरा सुना सकते हैं। 3. मसाला थूककर धरती मां पर संक्रमण चित्रकारी नहीं करते हैं।4. ईमानदारी ऐसी कि सांस लेने के लिए पेड़ लगाए हों।

रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने स्वनिर्मित पोस्टर को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आ गए हैं, ऐसे में वह उस प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो उनके नियमों पर खरा उतरेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी ऐसा हो जो जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में विश्वास रखते हो, साथ ही पान मसाला थूककर अमूर्त चित्रकारी करके संक्रमण से धरती माता को मलिन नहीं करता हो, साड़ी-नोट बांटकर मतदाताओं के स्वाभिमान को खरीदने का प्रयास नहीं करता हो, जिसे अपने देश का राष्ट्रगान याद होगा, प्राणवायु की स्वच्छता के लिए कूड़ा नहीं चलने देगा, बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना संवर्धन के लिए समय-समय पर एवं विभिन्न राष्ट्रीय एवं पर्यावरणीय दिवसों पर नगर पंचायत कार्यालय में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता तथा क्विज आयोजित करेगा, ईमानदारी ऐसी कि सांस लेने के लिए जिसने पेड़-पौधे लगाए हों, ऐसा प्रत्याशी हमारी पहली पसंद होगा।

जुड़ने लगे अन्य मतदाता : रूरा में रहने वाले नवीन कुमार दीक्षित की इस अनोखी पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है, साथ ही आम मतदाता भी अब नवीन कुमार दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रही है। नवीन कुमार की इस पहल के साथ जुड़कर लोग अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं, जिसके चलते पूरे जिले में नवीन कुमार दीक्षित के पोस्टर की चर्चा जोरों के साथ हो रही है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

live : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, ट्रेन में सवार होने के लिए उमड़ी थी भीड़

दिवाली से पहले 400 पार पहुंचा AQI, दिल्ली में प्रदूषण की स्‍थिति गंभीर

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

આગળનો લેખ
Show comments