Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

HAPPY Card से करिए मुफ्त 1000 किलोमीटर की यात्रा

Nayab singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (19:36 IST)
Happy card of Haryana government: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंत्योदय परिवहन योजना के अंतर्गत हितग्रहियों को हैप्पी कार्ड (HAPPY Card) का वितरण किया। इस कार्ड के माध्यम से पात्र लोग साल भर में 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। सरकार ने कम से कम 1 लाख हैप्पी कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा है। इनकी संख्या में इजाफा भी हो सकता है। 
 
कार्ड वितरण के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस कार्ड के जरिए एक व्यक्ति हर साल 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकता है। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी और हमारी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में लोगों की भलाई के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। 
क्या है हरियाणा सरकार की हैप्पी योजना : हरियाणा में अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को मिलेगा। 7 मार्च, 2024 को शुरू की गई इस योजना से गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में हर साल 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।
 
लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग सिस्टम से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। योजना के लिए लगभग 600 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर ने 7 मार्च, 2024 को पंचकूला में हैप्पी योजना के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया था। बड़ी संख्या में लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित भी किए जा चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Share Market : 3 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आया उछाल, 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति