Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बंगाल में सॉफ्ट हिन्दुत्व के फॉर्मूला से BJP को रोकना चाहती है TMC

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (16:21 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दू पुजारियों को भत्ता देने की तृणमूल 
सरकार की योजना, तुष्टिकरण के आरोपों की काट और भारतीय जनता पार्टी को मात देने की सोची-समझी 
रणनीति प्रतीत होती है। राजनीति पर निगाह रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस 'हिन्दू विरोधी' छवि को त्याग कर 'नरम हिन्दुत्व' को अपनाना चाहती है और इसके लिए वह सावधानीपूर्वक कदम उठा रही है।
ALSO READ: रिया चक्रवर्ती के समर्थन में पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने निकाली रैली
पार्टी ने प्रशांत किशोर और उनकी टीम को अपना चुनावी रणनीतिकार बनाया है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कराने और दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता देने जैसे निर्णय भी लिए हैं। हालांकि ममता बनर्जी नीत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि 'समावेशी' राजनीति के तहत 8 हजार 
सनातन ब्राह्मण पुजारियों को आर्थिक सहायता और मुफ्त आवास उपलब्ध कराया गया है, वहीं, विपक्षी दल 
भाजपा ने इसे उसके हिन्दू वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करार दिया है।
 
तृणमूल के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हम सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास 
नहीं रखते, जैसा कि भाजपा करती है। हमारा लक्ष्य पीड़ित व्यक्तियों और समुदायों की सहायता करना है। पार्टी 
का कोई धार्मिक एजेंडा नहीं है। हालांकि रॉय यह समझाने में असफल रहे कि हिन्दू पुजारियों को वित्तीय सहायता देने में आठ साल का समय क्यों लगा, जबकि इमाम और मुअज्जिनों को इस प्रकार की सहायता का लाभ पिछले आठ साल से मिल रहा है।
 
नाम उजागर न करने की शर्त पर तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा हमें हिन्दू विरोधी कह 
कर प्रचारित करती रही है। उनके सदस्य खुद को हिन्दुत्व के सबसे बड़े ठेकेदार बताते हैं, इसलिए हमने समावेशी 
विकास के संदेश के साथ जनता के बीच, विशेषकर हिन्दू समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने का निर्णय लिया।
 
उन्होंने कहा कि हिन्दू विरोधी होने के आरोपों से हमें 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत नुकसान हुआ था। हम इसे बदलना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही हम अल्पसंख्यकों को किनारे नहीं कर सकते। हमें इस खाई को भरना 
होगा और 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी खोई हुई जमीन वापस लेनी होगी।
 
तृणमूल के सूत्रों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी और दक्षिणी बंगाल के कई हिस्सों में पार्टी की 
हार 'आंखें खोलने वाली' थी। पिछले साल राजनीतिक पंडितों के आकलन को धता बताते हुए पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी और 41 प्रतिशत मत हासिल किया था। लोकसभा में तृणमूल की सीटें 2014 में 34 थीं जिनकी संख्या 2019 में घटकर 22 रह गई थी। इसके अलावा पार्टी को जंगलमहल क्षेत्र में करारी हार का सामना करना पड़ा था जहां की आदिवासी जनता ने इस बार तृणमूल की बजाय भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।
 
ममता बनर्जी नीत पार्टी के सूत्रों का कहना है कि हिन्दुओं में ब्राह्मण पुजारियों को अभी भी बहुत आदर प्राप्त है 
और यह चुनाव में बाजी पलटने की क्षमता रखते हैं। एक सूत्र ने कहा कि आई-पैक (किशोर का संगठन) ने बंगाल की स्थिति की समीक्षा की है और हमारी रणनीति पुनः बनाने के लिए सुझाव दिए हैं। हमारी संशोधित योजना के तहत ब्राह्मणों तक पहुंच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 
 
राजनीतिक विशेषज्ञों का दावा है कि 2019 के संसदीय चुनाव के नतीजे और भाजपा द्वारा लगातार किए जा रहे 
हमलों के कारण तृणमूल को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा। राजनीतिक विश्लेषक विश्वनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल का 'नरम हिन्दुत्व' का एजेंडा उन हिन्दू मतों को वापस पाने का प्रयास है जो अब भाजपा के पाले में चले गए हैं।
 
चक्रवर्ती ने कहा कि केवल समय ही बता सकता है कि पार्टी को इस नरम हिन्दुत्व से लाभ होगा या नहीं। तृणमूल, हिन्दू मतों का विभाजन करते हुए अल्पसंख्यक मतों को छोड़ना नहीं चाहती। यदि वह भाजपा के हिन्दू मतों का विभाजन सफलतापूर्वक कर लेती है तो पार्टी फायदे में रहेगी।
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पश्चिम बंगाल इकाई ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने भत्ते की घोषणा कर 
'ब्राह्मणों का मजाक उड़ाया है। आरएसएस ने कहा था कि वर्तमान बंगाल में बंगाली बोलने वाले हिन्दुओं का अस्तित्व खतरे में है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की 'चुनावी पैंतरेबाजी' से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

CM योगी बोले- इस साल UP को मिलेंगे 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुईं MBBS की सीटें

मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर विस्तृत चर्चा

આગળનો લેખ
Show comments