Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तिरुपति के लड्डुओं में मिलावट की होगी जांच, CBI ने गठित की SIT

tirupati balaji

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अमरावती (आंध्रप्रदेश) , मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (19:12 IST)
Tirupatis laddus News: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (SIT) का गठन किया। इस टीम में 5 अधिकारी हैं जिसमें से 2 केंद्रीय एजेंसी से, 2 आंध्रप्रदेश पुलिस से और एफएसएसएआई का एक अधिकारी शामिल है।
 
आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक चौधरी द्वारका तिरुमाला राव के मुताबिक राज्य सरकार ने सीबीआई निदेशक की निगरानी वाली विशेष जांच दल के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी को नामित किया है।ALSO READ: तिरुपति लड्‍डू मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, किया SIT का गठन
 
अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा नाम भेजे जाने के बाद सीबीआई निदेशक ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया। हमने राज्य सरकार से मंजूरी ले ली है और उन 2 नामों (त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी) को सीबीआई को भेज दिया है (एसआईटी में शामिल करने के लिए)। त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पहले गठित एसआईटी का हिस्सा थे। हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह समिति निष्क्रिय हो गई थी।ALSO READ: तिरुपति लड्डू विवाद पर SC की तीखी टिप्‍पणी, कहा- देवताओं को तो राजनीति से दूर रखें
 
शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य वाईवी सुब्बा रेड्डी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद 4 अक्टूबर के अपने आदेश में कहा था कि लड्डू (तिरुमाला मंदिर में पवित्र प्रसाद) बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।ALSO READ: तिरुपति विवाद पर बोले शंकराचार्य, सरकार के पास ना हो मंदिरों का प्रबंधन
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी, राज्य पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर तिरुपति ईस्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ओडिशा में चलती ट्रेन पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं