Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आतंकियों ने कश्मीर में एक और पुलिसकर्मी का अपहरण किया

आतंकियों ने कश्मीर में एक और पुलिसकर्मी का अपहरण किया

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , शनिवार, 28 जुलाई 2018 (17:28 IST)
श्रीनगर। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में बीती रात राज्य पुलिस के एक एसपीओ को अगवा कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने उसे आतंकियों की चंगुल से मुक्त कराने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
 
यहां मिली जानकारी के अनुसार, अगवा किए गए एसपीओ का नाम शकील अहमद है। उसे शुक्रवार देर रात स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने छन्न कितर त्राल से अगवा किया है। आतंकियों ने अगवा करने के बाद उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल की है।
 
एसपीओ को अगवा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर उसे बचाने के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि त्राल में हिज्ब जब कमांडर हमाद खान ने कुछ समय पहले पोस्टर जारी कर सभी पुलिस एसपीओ को नौकरी छोड़ने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। 
 
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा कि इस बात की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोन के परिवारवालों ने बताया है कि वो अपने एक रिश्तेदार के यहां गया है। पूरा मामला है कि कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र से आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी का उसके घर से अपहरण कर लिया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन का अपहरण आतंकवादियों ने कल रात चौनात्तर स्थित उनके आवास से कर लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अपहृत पुलिसकर्मी की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
 
अगवा किए गए मुद्दसिर अहमद लोन अवंतिपोरा के राशिपुरा में तैनात थे। इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को हिज्बुल आतंकियों ने कुलगाम जिले से कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह को उनके घर से अगवा कर लिया था। इसके अगले दिन 21 जुलाई को उनका गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया था।
 
सलीम शाह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे जब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था। बता दें कि बीते 2 महीने में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों के 4 जवानों को अगवा करने के बाद यातना देकर उनकी हत्या कर दी है।
 
एसपी वैद ने यह भी कहा कि इस बारे में सुरक्षा बलों के जवानों को पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी कि उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि यह इलाका हिजबुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता है। मालूम हो कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में एक जवान को अगवा कर आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी थी। कांस्टेबल सलीम शाह का भी उनके घर से पास से अपहरण कर लिया गया था। वह कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके में रहते थे। उनका शव 21 जुलाई को कुलगाम बरामद हुआ था। 
 
वहीं इससे पहले 6 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां के कचडूरा इलाके के निवासी जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल जावेद हमीद डार का भी अपहरण कर हत्या कर दी थी। उनका शव कुलगाम के परिवान में स्थानीय लोगों को मिला था।
 
वहीं आतंकियों द्वारा सेना के जवान औरंगजेब का भी अपहरण करने के बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई थी। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजिमेंट के जवान औरंगजेब का शव पुलवामा के गुस्सू गांव में बरामद किया गया था। अपहरण से पहले उनका एक वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CRPF ने कश्मीर में 29 साल पुराना बंकर हटाया