Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अपनी मां के घर नीतीश के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगाना चाहते हैं...

अपनी मां के घर नीतीश के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगाना चाहते हैं...
, सोमवार, 2 जुलाई 2018 (18:56 IST)
पटना। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वह यहां अपनी मां के घर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगवाना चाहते हैं। 
 
उनका यह बयान पार्टी के रुख से मेल खाता है कि जदयू अध्यक्ष के लिए महागठबंधन में वापसी का दरवाजा बंद है। महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है।
 
राजद विधायक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता और पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि उनके घर पर आए दिन सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़ते रहते हैं। ऐसी जगह पर कौन जाना चाहेगा?
 
लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर रविवार को कहा कि मैं यहां इस बंगले पर नीतीश कुमार अंकल के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवाना चाहता हूं। राबड़ी देवी का आवास मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग से थोड़ी दूरी पर ही है। 
 
यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के गत सप्ताह दिए गए बयान के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में असहज महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजद ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए तय किया है। 
 
तेजस्वी ने उन खबरों की पृष्ठभूमि में यह बयान दिया जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस, भाजपा से रिश्ते तोड़ने के बाद कुमार को फिर से गठबंधन में शामिल करना चाहती है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुषमा के समर्थन में उतरे राजनाथ, अभद्र शब्दों का इस्तेमाल गलत