Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सुशील मोदी का आरोप, राबड़ी 18 फ्लैट की मालकिन

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2017 (18:59 IST)
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर कथित बेनामी संपत्ति को लेकर अगली कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर पटना शहर के अंदर 18 फ्लैट एवं 18 पार्किंग प्लेस की मालकिन होने का आरोप लगाया।
 
सुशील ने संवाददाताओं को बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वयं को 'जनता का मसीहा' बताने वाली राबड़ी देवी के ये 18 फ्लैट कुल 18,652 स्क्वायर फुट में बने हुए हैं जिनकी वे मालकिन है। इसकी कीमत 20 करोड़ रपये से ज्यादा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलगअलग स्थानों पर लालू जी के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में पटना के दानापुर थाना अंतर्गत जलालपुर मुहल्ला के रंजन पथ पर स्थित 20.074 डिसमिल तथा शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत शेखपुरा मुहल्ला में 15.4155 डिसमिल लिखवा लिया।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने उपरोक्त जमीन 3 ऐसे लोगों से लिखवाई, जिनके परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई थी या जिन्हें रेल मंत्री के नाते मदद की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूखंडों में से एक दिवंगत अरविन्द कुमार यादव के बेटों मनोज, गोपीकृष्ण, राजेश कुमार, विनोद कुमार एवं सुशीला देवी से लिखवाई गई। इसमें मनोज कुमार के परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई है।
 
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि इन दोनों भूखण्डों पर फरवरी 2011 में पटना के खजांची रोड स्थित श्रेया कन्सट्रक्शन के द्वारा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया गया।
 
उन्होंने कहा कि इस एग्रीमेंट के अनुसार कुल 37 हजार 405 स्क्वेयर फुट में 36 फ्लैट बनाया जाना था, जिसमें दोनों की 5050 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सुशील ने आरोप लगाया कि अरविन्द यादव के परिवार को आवामी को-आपरेटिव बैंक के माध्यम से चेक दिखाए गए हैं, जिनका कभी भुगतान नहीं हुआ।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्री के नाते नौकरी ठेका मदद के एवज में जो जमीन लिखवाई गई इस जमीन के माध्यम से आज राबड़ी देवी 18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस की मालिक हैं।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि इसमें से एक रेसीडेंशियल कम कमर्शियल कॉम्पलेक्स का नाम लालू प्रसाद की दिवंगत मां मरछिया देवी के नाम से है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अतिरिक्त दानापुर थाना अंतर्गत नया टोला स्थित कांति सिंह द्वारा पहले लीज और बाद में बेची दिखाई गई 62 डिसमिल जमीन पर 18 हजार स्क्वेयर फुट कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। (भाषा) 

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments