Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sushant Singh Rajput Case : मौत के राज को तलाशने में जुटी CBI, 3 करीबी लोगों से 5 घंटे की पूछताछ

Sushant Singh Rajput Case : मौत के राज को तलाशने में जुटी CBI, 3  करीबी लोगों से 5 घंटे की पूछताछ
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (18:35 IST)
मुंबई। सीबीआई (CBI) अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और बावर्ची नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से यहां डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल के अधिकारी बाद में इन लोगों के साथ बांद्रा में अभिनेता के फ्लैट पर भी गए।
 
अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सांताक्रूज के कलीना इलाके में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में पिठानी, नीरज और सावंत अलग-अलग पहुंचे। केंद्रीय जांच दल के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि 14 जून को जब राजपूत (34) अपने कमरे में फंदे से झूलते पाए गए थे तब वे घर में मौजूद थे। इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की और बाद में करीब पौने तीन बजे वे इन लोगों को अपने साथ लेकर उपनगरीय बांद्रा के मॉन्ट ब्लांक अपार्टमेंट स्थित दिवंगत अभिनेता के घर गए।
 
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई जांच दल के साथ फॉरेंसिक अधिकारियों ने भी राजपूत के घर का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता के घर पर मुंबई पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।
 
शनिवार को भी सीबीआई का दल पिठानी, नीरज और सावंत के साथ राजपूत के मृत मिलने से पहले के घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पहुंचा था।
 
सीबीआई के एक अन्य दल ने शनिवार को सरकारी कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था, जहां राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था।
 
सीबीआई का एक अन्य दल बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचा था ताकि पूर्व में राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के अफसरों से मुलाकात कर सके। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को पिठानी और नीरज के बयान दर्ज किए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में 24 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा मजदूर रजिस्ट्रेशन अभियान, 70 विधानसभा में लगेंगे कैंप