Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'सर्जिकल स्‍ट्राइक' पर सधा बयान दें राजनीतिक दल...

'सर्जिकल स्‍ट्राइक' पर सधा बयान दें राजनीतिक दल...
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (23:55 IST)
लखनऊ। शिवसेना सांसद एवं मुम्बई से प्रकाशित एक अखबार के संपादक संजय राउत ने कहा है कि 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' किसी पार्टी के बजाय सेना का मामला है, इसलिए सियासी दलों को बयान देते समय इस पर संयम बरतना चाहिए। 
        
राउत ने मंगलवार को यहां कहा कि यह देश की सुरक्षा और स्‍वाभिमान से जुड़ा मसला है, पार्टियों को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। पाकिस्‍तान भी भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक को झूठा करार देने पर तुला हुआ है, इसलिए देश के राजनीतिक दलों की जिम्‍मेदारी बनती है कि वे इस मामले में धैर्य और संयम बरतें। 
       
इसके पहले शिवसेना नेता के मुंबई से लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्‍वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस तक उनका स्‍वागत करने वाले शिवसैनिकों का हुजूम जुटा रहा। इसके चलते कई जगह जाम की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हो गई। गगनभेदी नारों के साथ शिवसैनिकों ने संजय राउत का स्‍वागत किया। 
         
'सर्जिकल स्‍ट्राइक' को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम के आए बयान पर राउत ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है, इस पर बयानबाजी करने से बचना चाहिए। यह राजनीतिक मसला नहीं है। फिल्म अभिनेता सलमान खान के पाकिस्‍तानी कलाकारों के संदर्भ में दिए गए बयान के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सलमान को वर्तमान परिस्थिति में ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। इस तरह के बयान से बचा जाना चाहिए। 
 
ओमपुरी के बयान पर शिवसेना सांसद का कहना था कि उन्‍हें कुछ भी बोलकर बाद में माफी मांगने की आदत सी हो गई है। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गूगल पिक्सल और गूगल पिस्सल XL स्मार्टफोन लांच