Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उत्तराखंड के केम्प्टी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे 200 पर्यटक

उत्तराखंड के केम्प्टी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे 200 पर्यटक
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (10:03 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर नजर आ रहा है। मसूरी में सैकड़ों पर्यटकों की जान उस समय सांसद में फंस गई जब मसूरी के मशहूर पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।
 
देखते ही देखते यहां सैलाब आ गया। इस समय यहां करीब 200 पर्यटक झरने का आनंद ले रहे थे। उन्हें पता ही नहीं चला कि बहाव तेज हो गया है। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, स्थानीय पुलिस को पहले ही इस बात की खबर हो गई थी कि झरने में बहाव बढ़ने जा रहा है। बहरहाल पुलिस की मुस्तैदी से लोगों की जान बच गई।
 
खबरों के साथ एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें पानी का दिल दहला देने वाला बहाव नजर आ रहा है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वी​डियो इसी घटना से जुड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात के जामनगर और राजकोट में बाढ़ से हाहाकार, बुधवार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट