Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल स्थगित, मांगों को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी

राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल स्थगित, मांगों को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी
जयपुर , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (19:56 IST)
Rajasthan News : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को 10 दिन के लिए स्थगित कर दी। संगठन ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति गठित की है। यह राज्य और लोगों के हित में 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
 
पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की मांग को लेकर एसोसिएशन ने शुक्रवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से कहा, हड़ताल वापस ले ली गई है।
 
राज्य सरकार ने एसोसिएशन की मांगों पर विचार करने के लिए अधिकार प्राप्त समिति गठित की है। यह राज्य और लोगों के हित में 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा।
 
उन्होंने कहा कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि संप्रग सरकार में जब कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल थी तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ईंधन पर विशेष और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एवं उपकर लगाया है और अपना खजाना भर रहा है जबकि राज्यों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
 
इस बीच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, हमने अपनी हड़ताल 10 दिनों के लिए स्थगित कर दी है। एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो अगले 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और हमारी मांगों पर निर्णय करेगी।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाना, उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा वैट दर कम करने पर निर्णय करना, सीमावर्ती जिलों में डिपो खोलना और पेट्रोल-डीजल को माल एवं सेवा कर के दायरे में लेना शामिल है।
 
एसोसिएशन के महासचिव सुनीत बगई ने कहा कि वैट दर कम करने से न सिर्फ राज्य सरकार का राजस्व बढ़ेगा, बल्कि सरकार पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, हमने इसके प्रमाण में सरकार के समक्ष आंकड़े पेश किए हैं।
 
इस बीच राज्य में हड़ताल का आंशिक असर देखने को मिला। जयपुर में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा संचालित पंपों को छोड़कर अन्य पेट्रोल पंप बंद रहे। कोटा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुणित सिंह बेदी ने कहा कि आज पंप खुले रहे, हालांकि एसोसिएशन के समर्थन में पिछले दो दिनों से पंप बंद थे।
 
एसोसिएशन ने दावा किया था कि राज्यभर के 6700 से अधिक ईंधन पंप हड़ताल में भाग ले रहे हैं। इससे पहले एसोसिएशन ने बुधवार व गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल रखी, जिसके तहत इन दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लाड़ली बहनों को मिलेगा 450 रूपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर,जानें कैसे मिलेगा फायदा?