Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मूर्तियों की तोड़फोड़ के बाद हुआ था तनाव, हौज़ काज़ी के दुर्गा मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा

मूर्तियों की तोड़फोड़ के बाद हुआ था तनाव, हौज़ काज़ी के दुर्गा मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा
, मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (10:49 IST)
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली में हौज़ काज़ी के लाल कुआं इलाके के उस मंदिर में आज नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जहां पिछले हफ्ते तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही यहां शोभायात्रा और भंडारे का भी आयोजन रखा गया है।

दरअसल, लाल कुआं इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर दो व्यक्तियों में हुई लड़ाई ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था। निवासियों ने दावा किया कि दुर्गा मंदिर स्ट्रीट समिति मंदिर की मरम्मत का सारा खर्च उठा रही है। मंदिर के पुजारी अनिल कुमार पांडे ने बताया, आज सुबह मंदिर का शुद्धीकरण करने के बाद नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

दुर्गा मंदिर गली के रहने वाले 53 साल के ताराचंद सक्सेना ने बताया कि गली में 35 परिवार रहते हैं, जिन्होंने समिति को रुपए दान दिए हैं। यह मंदिर की मरम्मत में आए सारे खर्च को वहन कर रहा है। किसी भी बाहरी से एक पैसा नहीं मांगा गया है।

सक्सेना ने कहा कि सुबह में मूर्तियों को स्थापित करने के बाद दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मी अब भी इलाके में तैनात हैं और आज शुद्धीकरण के दौरान भी तैनात रहेंगे।

क्या था मामला : 30 जून को दिल्ली के हौज काजी इलाके में दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी, तोड़फोड़ की गई। मंदिर के पास ही पार्किंग को लेकर संजीव गुप्ता और आस मोहम्मद में झगड़ा हुआ, आस मोहम्मद ने अपने साथियों के साथ संजीव के घर पर पथराव किया। बाद में मामला बढ़ गया और दुर्गा मंदिर पर भी भीड़ ने पथराव किया, जिसमें मंदिर की मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा।

सीसीटीवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। 2 जुलाई को इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बाद में 4 और आरोपी गिरफ्तार किए गए। 5 जुलाई को मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज़ किया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चरम पर पहुंचा तनाव, ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की तय सीमा को तोड़ा, अमेरिका ने दी बड़ी चेतावनी