Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सपा नेता हर्ष यादव का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (21:07 IST)
कानपुर। समाजवादी पार्टी के युवा सपा नेता हर्ष मर्डर केस का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आया शिवेंद्र साइको किलर है और वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस साइको किलर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जेल जाने से पहले उसने मीडिया को बताया कि उसके सम्मान को हर्ष ने ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते उसे मौत के घाट सरे बाजार उतार दिया। उसने कहा कि मर्डर करने का अफसोस नहीं है। खुद की अवैध पिस्टल से मौत के घाट उतारा है।

कानपुर के बर्रा दो में समाजवादी युवजन सभा देहात के 20 वर्षीय जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की सब्जी मंडी के निकट तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया। पुलिस के लिए सरेआम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हत्या होना एक चैलेंज था। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिवेंद्र नाम के आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह हर्ष को अपना छोटा भाई मानता था और हर्ष भी बड़े भाई की तरह उसका सम्मान करता था। आरोपी ने मीडिया के कैमरे पर बताया कि हर्ष नशे में था और उसने मेरी कॉलर पकड़ते हुए गाली दी। मुझे यह सहन नहीं हुआ, जिसके चलते मैंने अवैध पिस्टल से उसकी हत्या कर दी।

कानपुर बर्रा दो की इस सब्जी मंडी में हत्यारा सफेद रंग की सफारी में सवार होकर आया था। उसने सबसे पहले हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया। इसके बाद दो फायर उसकी कार पर किए। गोलियों की आवाज सुनकर कार में सवार हर्ष के दोस्त सब्जी मंडी परिसर में भाग निकले।

हर्ष जैसे ही कार से नीचे उतरा हत्यारोपी शिवेन्द्र ने उसके सिर, पेट और माथे पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही हर्ष लहूलुहान होकर गिर गया। जिसके बाद हत्यारोपी सपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी से संकट मोचन हनुमान मंदिर की तरफ भाग निकला।

पुलिस ने बर्रा दो सब्जी मंडी के निकट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वारदात का खुलासा हो गया और हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस जांच में वह साइको किलर बताया जा रहा है। वहीं जेल जाने से पहले शिवेंद्र ने महात्मा गांधी को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

આગળનો લેખ
Show comments