शिरडी। महाराष्ट्र के शिरडी में सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे एक किशोर की गलती से पिस्तौल का ट्रिगर दबने से मौत हो गई।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक 17 वर्षीय किशोर प्रतीक वेडेकर शिरडी के एक होटल में देसी कट्टा हाथ में लेकर टिक टॉक प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बना रहा था, तभी गलती से ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है साथ ही बच्चों के परिजनों से अपील की है कि वे टिक टॉक जैसे ऐप से अपने बच्चों को दूर रखें। इस मामले में मृतक के एक मित्र से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हथियार भी जब्त कर लिया है।
इस घटना के बाद ट्विटर लोगों ने इस घटना पर दुख जताने हुए गुस्सा भी जाहिर किया। लोगों ने सरकार से मांग की टिक टॉक जैसे ऐप पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।