Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, सीकर में शू्न्य से नीचे पहुंचा तापमान

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, सीकर में शू्न्य से नीचे पहुंचा तापमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (15:58 IST)
Severe winter in Rajasthan : राजस्थान (Rajasthan) में कड़ाके की सर्दी जारी है, जहां कई इलाकों में बीते 24 घंटे में तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने राज्य में अभी शीतलहर (cold wave) जारी रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सीकर में 0 से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, चूरू में 1.0 डिग्री और अलवर तथा पिलानी में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
शीतलहर जारी रहने की संभावना : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अनुसार चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में अगले 2-3 दिन शीतलहर जारी रहने और इसका प्रकोप बढ़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। इसी तरह अगले 2 दिन उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम स्तर का कोहरा तथा गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीत दिवस भी रहने की संभावना है।
 
वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। राजधानी जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही धूप रहने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कम हुई कोरोना की रफ्तार, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,422