Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुजफ्फरनगर में ITI कॉलेज के 2 छात्रों की हत्‍या से सनसनी

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (23:33 IST)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच रहा है, जिसको देखकर लगता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम खाकी को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले का है, जहां 2 युवकों के डबल मर्डर होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस एक साथ 2 मर्डर होने पर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।

मामला थाना शाहपुर क्षेत्र के दूल्हेरा गांव के जंगलों का है। जहां दो दोस्त 20 वर्षीय पारस व 23 वर्षीय दीपक मंगलवार की शाम अपनी बाइक से सहारनपुर स्थित शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए गए थे। ये दोनों दोस्त घनिष्ठ मित्र होने के साथ होनहार छात्र भी थे और मुजफ्फरनगर के आईटीआई कॉलेज में पढ़ते हुए सेना में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहे थे।

शाकुम्भरी से रात में वापस आने की बात कहकर गए थे, लेकिन मंगलवार रात से दोनों दोस्त लापता चल रहे थे। आज यानी बुधवार शाम को पारस व दीपक का शव गांव के ही पास ट्यूबवेल पर गोली लगा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
दिनदहाड़े डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस को खरीखोटी सुनाई।

जबकि एसएसपी ने लोगों के गुस्से को शांत करते हुए केस को जल्द ही वर्कआउट करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस के सुपुर्द किया और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का खोखा भी बरामद किया है।

एसएसपी ने हत्याकांड के राजफाश के लिए क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें लगाई गई हैं। छात्रों की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही हत्यारोपित सलाखों के पीछे होंगे।अब देखना यह होगा कि पुलिस डबल मर्डर की गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

આગળનો લેખ
Show comments