Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भाजपा का दिल्ली के बुजुर्गों को राम जन्मभूमि का निःशुल्क यात्रा कराने की घोषणा का विरोध करना समझ से परे : सौरभ भारद्वाज

Webdunia
गुरुवार, 11 मार्च 2021 (19:08 IST)
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सभी बुजुर्गों को तीर्थ योजना के तहत अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कराने की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस की तरफ से विरोध किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने करारा जवाब दिया है। 'आप' के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा का केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के बुजुर्गों को राम जन्मभूमि का निःशुल्क यात्रा कराने की घोषणा का विरोध करना समझ से परे है।

मुख्यमंत्री ने जनभावना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का निःशुल्क दर्शन कराने की घोषणा की है। हमें लगता था कि भाजपा में कुछ लोग तीर्थ योजना की तारीफ करेंगे, लेकिन भाजपा के लोग इस घोषणा से परेशान हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस प्रवक्ता तीर्थ योजना को मनगढ़ंत सपने बता रहे हैं, जबकि उनके गांव और विधानसभा क्षेत्र से काफी लोग निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। दिल्ली के सभी बुजुर्ग सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने परिवार का बड़ा बेटा मानते हैं और वे इस घोषणा से बेहद प्रसन्न हैं।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा स्थित ‘आप’ विधायक कार्यालय में आज एक वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पूरी दिल्ली को बताया कि कैसे हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम जी के रामराज्य का अनुसरण करने के लिए, कैसे दिल्ली को एक रामराज्य बनाया जा सकता है और उस रामराज्य के क्या 10 सूत्र होंगे?

हालांकि मैं यह मानता था कि भाजपा के अंदर कुछ लोग जरूर हैं, जो सच में भगवान राम को मानते हैं और जब मुख्यमंत्री ने एक बहुत अच्छी घोषणा की और यह सच है कि जब से भगवान राम का अयोध्या में मंदिर बनने की सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दी है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश और निर्णय के बाद वर्षों से चल रहे विवाद पर विराम लगा है। हमारे बहुत सारे बुजुर्ग दंपत्ति ऐसे हैं, जो चाहते हैं कि वे अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थल का दर्शन करें। जनभावना को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के एक-एक बुजुर्ग को वे निःशुल्क अयोध्या के तीर्थ की यात्रा कराएंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे ऐसा लगता था कि भाजपा में कुछ लोग तो होंगे, जो भगवान श्रीराम को सही में मानते होंगे और वे लोग इस घोषणा की तारीफ करेंगे। लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा के लोगों ने इसका विरोध किया और भाजपा के लोग इस घोषणा से परेशान हो गए। मैं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से यह जानना चाहूंगा कि आदेश गुप्ता अपने माता-पिता को कभी तीर्थ यात्रा पर ले गए हैं या नहीं ले गए हैं।

अगर वे अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर नहीं लेकर गए हैं, तो मुझे या सीएम अरविंद केजरीवाल को बता दें। उनके माता-पिता भी हमारे लिए माता-पिता के समान हैं। हम उनको दिल्ली सरकार तरफ से निःशुल्क एयरकंडीशन ट्रेन के अंदर, खाना-पीना और रहने की सारी व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जाएगी और उनके माता-पिता को भी हम लोग तीर्थयात्रा पर लेकर जाएंगे, मगर इस तीर्थ यात्रा योजना का विरोध हमारी समझ के परे है। 
 
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस तीर्थ यात्रा योजना का विरोध किया है। वे कह रहे हैं कि यह मनगढ़ंत बातें हैं और यह मनगढ़ंत सपने हैं। हालांकि वे राजनीति में बहुत पुराने हैं, मगर कई बार से चुनाव प्रक्रिया के अंदर हार रहे हैं, इसलिए उनको इस बात की जानकारी नहीं है। दिल्ली के अंदर हजारों-हजारों लोग, जिस गांव में वे रहते हैं, उस गांव के लोग और जिस विधानसभा में वो चुनाव लड़कर हार रहे हैं, उस विधानसभा के लोग अब तक मुक्त में यात्रा करके आ चुके हैं।

वे जगन्नाथपुरी जा चुके हैं, शिरडी बाबा के धाम पर जा चुके हैं, द्वारकाधीश जा चुके हैं, रामेश्वरम् जा चुके हैं और हजारों-हजार लोग इस तीर्थ यात्रा सेवा का फायदा उठा चुके हैं और आगे भी फायदा उठाएंगे। दिल्ली के जो बुजुर्ग हैं, वे सब लोग सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने परिवार का बड़ा बेटा मानते हैं और वे सब लोग इस सूचना से बेहद प्रसन्न है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की जो दिल्ली सरकार है, वो सब को नि:शुल्क, बहुत बढ़िया तरीके से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन कराएगी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कौन होगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

આગળનો લેખ
Show comments