Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

4 वर्ष की सजा पूरी करने के बाद शशिकला जेल से रिहा

4 वर्ष की सजा पूरी करने के बाद शशिकला जेल से रिहा
, बुधवार, 27 जनवरी 2021 (16:39 IST)
बेंगलुरु। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वीके शशिकला को भ्रष्टाचार के एक मामले में 4 वर्ष की कैद की सजा पूरी करने के बाद बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया। शशिकला कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिहाई की प्रक्रिया अस्पताल से पूरी की गई। 1 सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
पारापन्ना अग्रहारा कारागार के अधीक्षक वी शेषमूर्ति ने कहा कि हां, उन्हें औपचारिक रूप से रिहा कर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पीपीई किट पहने जेल अधिकारियों ने अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में औपचारिकताएं पूरी कीं। शशिकला को अगले 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा, उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
 
अस्पताल ने एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा कि प्रोटाकॉल के अनुसार अगर उन्हें 3 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी और उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है तो उन्हें 10वें दिन (30 जनवरी) को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी मित्र शशिकला के समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी और इसमें शामिल लोगों ने अपनी नेता के पक्ष में नारेबाजी की। समर्थकों ने इस दौरान मिठाइयां भी बांटीं। जेल अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने के बाद शशिकला के रिश्तेदार एवं निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरण अस्पताल पहुंचे। वे अम्मा मक्क्ल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के संस्थापक भी हैं।
 
शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में बंद थीं। उनके साथ उनकी रिश्तेदार इलावरासी और दिवंगत जयललिता के दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरण को भी सजा सुनाई गई थी। इनमें से सुधाकरण को 1 माह पहले रिहा किया जा चुका है, वहीं इलावरासी को फरवरी के पहले सप्ताह में रिहा किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यौन अपराध : पॉक्सो कानून के तहत बरी हुए व्‍यक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक