Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पेट्रोल 20 रुपए लीटर, हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सेवा! कौन नहीं देगा ऐसे नेता को वोट?

पेट्रोल 20 रुपए लीटर, हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सेवा! कौन नहीं देगा ऐसे नेता को वोट?
, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (16:14 IST)
नई दिल्ली। एक तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार चुनाव में मुफ्त के वादों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं हरियाणा में सरपंच पद के एक प्रत्याशी ने तो ऐसे वादे किए हैं, जिसने भी सुना दांतों तले अंगुली दबा ली। सरपंच पद के इस प्रत्याशी ने 20 रुपए लीटर पेट्रोल, मुफ्त वाई-फाई समेत कई वादे कर डाले हैं। इनके चुनावी वादे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, इन वादों का लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। 
 
सरपंच पद के इन प्रत्याशी का नाम जयकरण लठवाल है, जो कि सिरसाढ़ से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन्होंने खुद को शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू (जुझारू) और ईमानदार प्रत्याशी बताया है। इनके वादों की सूची बहुत ही लंबी चोड़ी है। यह 'मन की बात' के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं। 
 
इनका दावा है कि चुनाव जीतने के बाद गांव के अड्‍डे पर रोज 'मन की बात' कार्यक्रम करेंगे। जीएसटी खत्म कर दिया जाएगा, पेट्रोल 20 रुपए लीटर मिलेगा। औरतों के लिए फ्री मैकअप किट तथा शराबियों को एक बोतल रोज मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। सिरसागढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने का वादा लाठर द्वारा किया गया है।
 
लाठर के वादों की सूची यहीं समाप्त नहीं होती। 100 रुपए में गैस सिलेंडर (अभी 1100 रुपए के आसपास मिल रहा है), गांव में फ्री वाई-फाई, गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बातभी कही है। 
यह चुनावी पोस्टर अरुण बोथरा ने ट्‍विटर पर शेयर किया है। लोगों ने इसका मजाक भी जमकर बनाया है। बिहारी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- इस पर विश्वास मत कीजिए ये भांग फूंककर ये लिखवाया है। हमने इसे मना किया इतना मत फेंक तो बोला चुप, मेरा मुकाबला मोदी से है।
 
बोथरा ने भी तंज करते हुए लिखा- मैं भी इस गांव में शिफ्ट होने जा रहा हूं। वहीं शिवम भट्‍ट ने लिखा- आपका ट्वीट देखने के बाद कई लोगों को इस गांव में शिफ्ट होने का आइडिया आया है। उनकी सुविधा के लिए गांव का मैप और लोकेशन का लिंक दे रहा हूं। अवनीश शरन ने लिखा- निर्विरोध निर्वाचित होना चाहिए इनको। 
Edited by: Vrijendra singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Facebook उपयोगकर्ताओं ने की फॉलोअर्स कम होने की शिकायत, जुकरबर्ग को भी हुआ करोड़ों का नुकसान