Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जल स्तर में 12 मीटर का इजाफा

Webdunia
सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (16:44 IST)
वडोदरा। गुजरात में जलापूर्ति की जीवनरेखा कहे जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलाशय के जलस्तर में पिछले लगभग एक पखवाड़े 12 मीटर की जबरदस्त वृद्धि हुई है और इसके चलते बिजली उत्पादन के स्तर के लिए जरूरी जलस्तर के ऊपर के जीवंत संग्रहण (लाइव स्टोरेज) में भी खासा इजाफा हुआ है और यह ऐसी कुल संग्रहण क्षमता के 30 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है।


नर्मदा परियोजना के यहां स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार गत 17 अगस्त से जलस्तर में बढ़त का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नर्मदा नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई वर्षा के कारण बढ़ी पानी की आवक के चलते गत 17 अगस्त को जब जलस्तर 111.08 मीटर था, से इसमें वृद्धि शुरू हुई थी।

सोमवार को दोपहर 12 बजे यह 123.16 मीटर तक पहुंच गया था। पानी की आवक 40,664 घनफुट प्रति सेकंड यानी क्यूसेक तथा जावक यानी बहिस्राव मात्र 4,863 क्यूसेक था। मध्य गुजरात के केवड़िया स्थित इस महत्वपूर्ण बांध और जलाशय के जरिए ही राज्य की आधी आबादी यानी 3 करोड़ लोगों को पेयजल की आपूर्ति होती है।

पिछले साल इस पर लगे 30 दरवाजों को बंद करने के बाद से इसमें जलसंग्रहण की अधिकतम ऊंचाई (ओवरफ्लो स्तर) पूर्व के 121.92 मी. से बढ़कर 138.48 मी. हो गया था। इस परियोजना के तहत नदी से जुड़े 6 पनबिजली इकाई 200 गुना 6 मेगावॉट यानी 1,200 मेगावॉट तथा मुख्य नहर से जुड़ी 5 इकाइयां 50 गुना 5 मेगावॉट यानी 250 मेगावॉट के संचालन के लिए न्यूनतम जलस्तर 110.64 मी. है।

पर्याप्त जलस्तर होने के बावजूद नहर से जुड़ी मात्र एक इकाई को ही चलाया जा रहा है। जीवंत जल संग्रहण का स्तर दोपहर 12 बजे 1,790.49 मिलीयन घनमीटर (एमसीएम) था, जो ऐसी कुल क्षमता 5,845.87 एमसीएम के 30.5 प्रतिशत से भी अधिक था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments