Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

स्कूल में मासूम की मौत पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (21:01 IST)
गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या को लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन किया और स्कूल के शीशे तोड़े और आसपास की दुकानों को आग लगा दी।

स्कूल में कई खामियां पाई : तीन सदस्यीय समिति ने आज देर शाम अपनी रिपोर्ट देते हुए कहा कि स्कूल में कई खामियां पाई गई। यहां पर बच्चों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग से कोई टॉयलेट नहीं था। स्कूल की दीवार टूटी थी और सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे।
 
प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ जिसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी बताकर एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किए जाने तथा स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित किए जाने की कार्रवाई से अभिभावक संतुष्ट नहीं है और स्कूल का लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि कहीं कोई बात ऐसी है जिसे स्कूल प्रबंधन छुपा रहा है जिसमें पुलिस और प्रशासन उसका साथ दे रहे हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ ही ज्यादातर अभिभावक इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
 
इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होगी। पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिले और इंसाफ के लिए हमेशा साथ देने की बात कही। 
 
पुलिस ने गुरुग्राम के एक स्कूल में सात साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में जांच पूरी कर सात दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का वादा किया। वकीलों ने भी आरोपी का केस लड़ने से इंकार कर दिया है। सीबीआई ने भी इस मामले में एक दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

प्रद्युम्न की मां पहले ही कह चुकी हैं कि हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के बाथरूम में कुछ ऐसा देख लिया था जिसे छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
 
हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह आश्वासन दिया है कि बच्चे के हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन अभिभावक किसी भी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है और स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की लाश स्कूल के बाथरूम से मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments