Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हरियाणा में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पहले से थी शादीशुदा

हरियाणा में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पहले से थी शादीशुदा
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (23:16 IST)
जींद (हरियाणा)। हरियाणा में जींद के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ससुरालवालों को नशीला पदार्थ देकर लूटपाट की कोशिश करने वाली नई नवेली दुल्हन तथा उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।
 
पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि पिल्लूखेड़ा गांव के सुरेश ने 3 फरवरी को जाउ नगर की गीता से उत्तराखंड में शादी की थी और 8 फरवरी रात को गीता की कथित मां, भाई और कार चालक मनोज के साथ सुरेश के घर पर पहुंचे थे।
 
पुलिस ने बताया कि रात को गीता ने अपने पति सुरेश, ससुर बेद, सास खजानी की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसके बाद गीता एवं उसके साथी घर में लूटपाट करने लगे।
 
पुलिस के अनुसार अचानक उसी समय सुरेश की बहन दयावती घर पहुंच गई और उसके शोर मचाने पर चारों आरोपी अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दयावती की शिकायत पर गीता समेत चारों के खिलाफ नशीला पदार्थ देने, लूटपाट की कोशिश करने समेत विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
 
हरिओम ने बताया कि पुलिस ने दुल्हन समेत चारों को गिरफ्तार किया। उनके अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि गीता का असली नाम मीना है और गीता जिसे अपनी मां ओमवती बता रही थी, वह उसकी सास है एवं उसका असली नाम राजकुमारी है।
 
थानाप्रभारी के मुताबिक गीता जिसे अपना भाई लक्की बता रही थी, उसका असली नाम मोहम्मद अजगर है तथा चालक का नाम मनोज है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीन बच्चों की मां मीना उर्फ गीता घरों में झाडू पोछे का कार्य करती है एवं उसका पति जिंदा है एवं मजदूरी करता है। हरिओम ने बताया कि फिलहाल आरोपितों से पुछताछ की जा रही है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंदौर में शादी रुकवाने के लिए युवती के भाई की हत्या की कोशिश