Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात में सरकारी डॉक्टरों को मिला रक्षाबंधन का तोहफा, अब मिलेगा NPA

गुजरात में सरकारी डॉक्टरों को मिला रक्षाबंधन का तोहफा, अब मिलेगा NPA
, रविवार, 22 अगस्त 2021 (16:09 IST)
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने रविवार को सरकारी अस्पतालों के सेवारत डॉक्टरों और गुजरात चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान सोसाइटी (जीएमआईआरएस) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (NPA) को मंजूरी दे दी।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, जिनके पास राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी है, ने डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए इसे रक्षाबंधन उपहार के रूप में घोषित किया। शिक्षक इसके लिए दबाव बना रहे थे और यहां तक कि मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।

पटेल के फेसबुक पृष्ठ पर एक नोट में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) को मंजूरी दी है।

गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रजनीश पटेल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है कि सरकार ने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और सेवारत डॉक्टरों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कम नहीं हुई नए इनकम टैक्स पोर्टल में दिक्कतें, वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के सीईओ को किया ‘तलब’