Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजौरी में एलओसी पर पाक गोलीबारी में एक और जवान शहीद

राजौरी में एलओसी पर पाक गोलीबारी में एक और जवान शहीद
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 31 दिसंबर 2017 (18:29 IST)
जम्मू। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में सिपाही जसवीरसिंह शहीद हो गया। सीमा पर पाक की ओर से फायरिंग जारी है, जिसका भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है। थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को राजौरी के दौरे पर आए थे।

इस दौरान जनरल ने अग्रिम चौकियों का दौरा भी किया और जवानों ने पाक सेना को कड़ा जवाब देने का आदेश भी जारी किया। इस दौरे के ठीक एक दिन बाद ही पाक सेना ने नौशहरा सेक्टर के रुमलीधार क्षेत्र में स्नाइपर शॉट दाग कर सीमा पर तैनात जवान को शहीद हो दिया और दूसरी तरफ पाक सेना पुंछ के गुलपुर सेक्टर में लगातार गोलाबारी कर रही है।

जिसका भारतीय सेना द्वारा कड़ा जवाब दिया जा रहा है। रविवार की सुबह पाक सेना ने स्नाइपर शॉट दाग कर सीमा पर तैनात 19 पंजाब यूनिट के सिपाही जसवीरसिंह को शहीद कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें सीमा पार नुकसान भी हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पाक सेना रविवार सुबह से ही पुंछ के देगवार सेक्टर में गोलाबारी को जारी रखे हुए है।

पाक सेना भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है।

गोलाबारी की आड़ में पाक सेना ने अपने बंकरों में मौजूद दहशतगर्दों में से 4 से 5 आतंकियों के दल को सीमा पार करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहले से सतर्क भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर उसे विफल कर दिया। जवानों को भारी पड़ता देख आतंकियों ने जान बचाकर वापस भागने में ही भलाई समझी।

इस घटना के बावजूद पाक सेना ने गोलाबारी बंद करने की बजाय उसे जारी रखा हुआ है, जिसका भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। शनिवार को पाक सेना ने राजौरी के केरी सेक्टर में गोलाबारी की थी, जिसमें सेना के मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए थे। भारत ने भी उस कश्मीर में घुसकर पाकिस्तान के सैनिकों को ढेर कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

केरिपुब कैंप पर फिदायीन हमला, 3 आतंकी ढेर, चार जवान शहीद