Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सचिन पायलट को डिप्टी CM और अध्यक्ष पद से हटाया

सचिन पायलट को डिप्टी CM और अध्यक्ष पद से हटाया
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (13:43 IST)
जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संकट का फिलहाल पटाक्षेप हो गया है। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पद से हटाने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। इसके अलावा पायलट समर्थक विश्वेन्द्रसिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है।

डोटासरा होंगे नए अध्यक्ष :  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धन और सत्ता का दुरुपयोग कर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और उनके समर्थक भाजपा के जाल में फंस गए। कांग्रेस के कुछ विधायक भी इस साजिश में शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा अब सचिन के स्थान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे।
webdunia
उन्होंने कहा‍ कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों से बात की। आधा दर्जन बार पायलट और उनके साथियों से बातचीत की गई।

इससे पहले राजधानी जयपुर की फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक में विधायकों ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बैठक में 102 विधायक मौजूद थे, जो‍ कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त हैं। बैठक में पायलट एवं उनके समर्थकों को कांग्रेस से निकालने की भी मांग की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Fact Check: क्या CDS बिपिन रावत ने गलवान मामले में लापरवाही बरतने पर आर्मी चीफ नरवाने को हटाने की मांग की, जानिए सच...