Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हिरासत में लेते समय उतर गई राज शेखावत की पगड़ी, वायरल हुआ वीडियो, करणी सेना नाराज

भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे राज शेखावत

raj shekhawat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (12:57 IST)
Raj Shekhawat news in hindi : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार को करणी सेना के नेता राज शेखावत को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। राज शेखावत को हिरासत में लिए जाने के समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
शेखावत को हिरासत में लिए जाते समय उनके साथ अभद्रता की गई। इससे करणी सेना और क्षत्रिय समाज का आक्रोश भड़क गया। हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठाते समय शेखावत के सिर से पगड़ी उतार दी गई।
 
पगड़ी उतारे जाने पर राज शेखावत ने कड़ी नाराजगी दिखाई। वायरल हो रहे वीडियो में वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पगड़ी नहीं, ओए पगड़ी नहीं। दरअसल देश के कई हिस्से में सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी को प्रतिष्ठा माना जाता है। यदि पगड़ी उतार दी गई तो यह कहा जाता है कि उनकी इज्जत उतार दी गई।
 
इस घटना के बाद राज शेखावत ने X पर संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पगड़ी राज शेखावत की नहीं बल्कि क्षत्रिय समाज की उतारी है। इसका जवाब दिया जाएगा।
 
सपा नेता अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि किसी के भी मान की पगड़ी पर हाथ डालना घोर निंदनीय है, ये दुस्साहस भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा। आज लोगों को बड़ों की कही इस बात का मर्म समझ आ रहा होगा कि ‘गलत लोगों का साथ देने पर एक-न-एक दिन खुद के साथ भी गलत ही होता है।
 
उल्लेखनीय है कि श्रत्रिय समाज के लोग राजकोट में पुरुषोत्तम रूपाला को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। वे भाजपा से प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Ujjain महाकाल में फिर मारपीट, श्रद्धालु और सिक्‍योरिटी की झड़प में एक की नाक फूटी, ऑपरेशन होगा