Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

युवती पर टूट पड़ी थी अदब के शहर लखनऊ में जाहिलों की भीड़, पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

Gomtinagar case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (14:35 IST)
A girl was molested in Lucknow Gomti Naga: अदब के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश राजधानी में हाल ही में घटी शर्मनाक घटना की गाज पुलिस अधिकारियों पर गिर गई है। साथ इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को शर्मसार कर दिया। इस मामले में डीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है, जबकि इलाके की पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।
 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की गूंज यूपी विधानसभा में भी सुनाई दी। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाकी कई आरोपी अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं। समाजवादी पार्टी की सांसद सांसद डिंपल यादव ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
 
क्या है पूरा मामला :  दरअसल, यूपी के गोमतीनगर इलाके में भारी बारिश के चलते मरीन ड्राइव पुल के नीचे घुटनों से ऊपर पानी भर गया था। इस बीच, यहां पर 30 से ज्यादा युवक यहां जमा हो गए और जो भी वाहन यहां से निकल रहा था, उस पर हाथों से पानी फेंकने लगे। इस दौरान एक युवक बाइक से यहां से गुजरा, उसके पीछे एक युवती बैठी हुई थी। ये सभी लोग उन पर पानी फेंकने लगे। इन लोगों ने बाइक को हाथ से पकड़कर खींचा और इस खींचतान में बाइक के साथ युवती भी गिर गई। इनमें से कुछ युवकों ने युवती के साथ बदसलूकी भी की। 
 
युवक ने जैसे-तैसे गाड़ी उठाई फिर वह हाथ जोड़कर उन सभी के सामने खड़ा हो गया और उनसे जाने के लिए चिरौरी करने लगा। फिर युवक और युवती जैसे तैसे वहां से निकल गए। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई। इस मामले में कुछ अधिकारियों को हटाया गया, जबकि कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। युवकों की यह भीड़ जो वहां से निकल रहा था, उस वाहन चालक के साथ इसी तरह की हरकत कर रही थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Independence Day 2024: देश को आजाद बने रहने के लिए जरूरी हैं ये 4 काम