Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्लेन के शौचालय में धूम्रपान, पुलिस ने यात्री को किया गिरफ्तार

प्लेन के शौचालय में धूम्रपान, पुलिस ने यात्री को किया गिरफ्तार
, रविवार, 12 मार्च 2023 (15:55 IST)
मुंबई। लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की उड़ान में सवार एक यात्री को कथित तौर पर शौचालय में धूम्रपान करने और अशिष्ट व्यवहार करने के आरोप में सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 10 मार्च को हुई इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है।

एयरलाइन ने रविवार को यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 10 मार्च को हुई इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है। एयर इंडिया ने कहा, 10 मार्च को लंदन-मुंबई की हमारी उड़ान एआई130 का एक यात्री शौचालय में धूम्रपान करता पाया गया। इसके बाद बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार किया।

विमान के मुंबई पहुंचने पर उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने कहा, नियामक को घटना के बारे में विधिवत सूचित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, हम मामले को लेकर जारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को इस साल जनवरी में दो बार विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए द्वारा अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के अशिष्ट व्यवहार की दो अलग-अलग घटनाओं की सूचना नहीं देने के लिए दंडित किया गया था।

एयरलाइन ने रविवार को बयान में कहा, एयर इंडिया यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार के लिए बिल्‍कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति का पालन करती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Umesh Pal Case : अतीक अहमद की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से है फरार