Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ओवैसी ने की दिल्ली में 'सुंदरकांड' का पाठ कराने पर 'आप' की आलोचना, जानें क्या कहा

ओवैसी ने की दिल्ली में 'सुंदरकांड' का पाठ कराने पर 'आप' की आलोचना, जानें क्या कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (22:36 IST)
Owaisi criticized AAP : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दिल्ली में 'सुंदरकांड' (Sundarkand) का पाठ कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना की है। उन्होंने हैदराबाद में मंगलवार को सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल नीत 'आप' अपनी विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कैसे अलग है?
 
यह कहा ओवैसी ने : भाजपा अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर ध्यान केंद्रित कर रही है और माना जा रहा है कि 'आप' ने इसका मुकाबला करने के लिए पूरी दिल्ली में मंगलवार को 'सुंदरकांड' का पाठ कराने की घोषणा की। रामायण में 'सुंदरकांड' एक अध्याय है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) भाजपा से अलग कैसे है? आप में और भाजपा एवं आरएसएस में कोई अंतर नहीं है। अब आप भाजपा और आरएसएस के एजेंडे का अनुसरण कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि वे सरयू नदी (अयोध्या) में नहीं जाएंगे, अब दिल्ली में कह रहे हैं कि वे 'सुंदरकांड' और 'हनुमान चालीसा' का पाठ कराएंगे। उनमें और भाजपा-आरएसएस में कोई अंतर नहीं है। अब वे उनकी विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख ने जानना चाहा कि वे कैसे (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी को हराएंगे?
 
यह आप का पाखंड है : ओवैसी ने कहा कि  यह उनका (आप का) पाखंड' है। जिनके धर्मनिरपेक्ष विचार हैं जिनमें हिन्दू भाई, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और खासतौर पर मुस्लिम शामिल हैं, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि यह लड़ाई बहुसंख्यक वर्ग के मतों को हासिल करने की है। उन्होंने इसे 'प्रतिस्पर्धी हिन्दुत्व' करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि अगर 'प्रतिस्पर्धी हिन्दुत्व' की ऐसी राजनीति चलती रहेगी तो भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को कैसे रोका जाएगा?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एविएशन मिनिस्ट्री की नई SOP, फ्लाइट लेट होने पर दिनभर में 3 बार रिपोर्टिंग करनी होगी, 6 मेट्रो एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम बनेंगे