Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उत्तराखंड में भारी बारिश से एक व्यक्ति की मौत, भूस्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध

उत्तराखंड में भारी बारिश से एक व्यक्ति की मौत, भूस्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (18:37 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश होने से भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें टिहरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड के निकट अवरुद्ध हो गया। टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में एक कार आ गई जिससे उसमें सवार एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

नई टिहरी में अधिकारियों ने बताया कि हादसा टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक में अलगड-थत्यूड मोटर मार्ग पर करीब 10 बजे हुआ जब नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप सिंह (50) तीन अन्य व्यक्तियों के साथ ततोर गांव के ग्राम प्रधान पद की शपथ लेने के लिए थत्यूड जा रहे थे।

उधर, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड के ​नजदीक भूस्खलन होने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है जबकि यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

देहरादून समेत उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बुधवार को भी भारी बारिश हुई। उत्तरकाशी में 44.5 मिमी बारिश हुई जबकि बागेश्वर में 32.3 मिमी और देहरादून में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Alert : महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश, पुल हुआ जलमग्न, 12 गांव से संपर्क कटा