Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यूपी : ध्रुव अपहरण कांड में नया मोड़, बस अड्डे पर मिला मासूम, अनसुलझे हैं कई सवाल

यूपी : ध्रुव अपहरण कांड में नया मोड़, बस अड्डे पर मिला मासूम, अनसुलझे हैं कई सवाल

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 8 अगस्त 2020 (20:28 IST)
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश में अपहरण उद्योग फिर से पनपना शुरू हो गया है। अपहरण की कई घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं से देखकर लगता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। मुरादाबाद जिले से 6 साल के मासूम ध्रुव का अपहरण कर लिया गया था। 16 घंटे के अंदर बच्चा सही सलामत परिवार को मिल गया।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया है। ध्रुव को आज गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने फोन पर अगवा बच्चे के परिजनों से 30 लाख की फिरौती मांगते हुए पुलिस को सूचना देने पर मासूम की हत्या की धमकी भी दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ध्रुव को सकुशल परिवार को सौंप दिया है।

मझोला थाना क्षेत्र लाइन पार रामलीला मैदान के पास 6 साल का ध्रुव अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अपहरणकर्ताओं ने उसे उठा लिया। पीड़ित के पिता एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। बच्चे को उठाने वालों ने फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, साथ ही पुलिस को न बताने की हिदायत दी। ध्रुव के अपहरण की सूचना को परिवार ने काफी समय तक पुलिस से छुपाया, लेकिन अंत में पुलिस को सूचना दी गई। वारदात के बाद पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर आ गई।

ध्रुव की मां ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे ध्रुव दुकान से बिस्किट लेकर घर आया और फिर खेलने के लिए चला गया। मां-दादी ने सोचा कि बच्चा सामने मैदान में खेल रहा होगा। काफी देर बाद जब मासूम घर नहीं लौटा तो उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की। आस-पड़ोस से जानकारी ली तो ध्रुव के बारे में कोई बता नहीं पाया था।

बच्चे के पिता गौरव के मोबाइल पर बीते कल शाम साढ़े चार बजे अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि हमने आपके बेटे ध्रुव को अगवा कर लिया है, अगर उसकी सलामती चाहते हो तो 30 लाख रुपए दे दो। साथ ही पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी भी दी।

फोन पर फिरौती और अपहरण की बात सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार बुरी तरह से घबरा गया और उन्होंने इसकी जानकारी घंटों तक पुलिस को नहीं दी। घटना की सूचना मिलने पर चंदौसी से बच्चे के मामा सचिन और अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए। उन्होंने परिवार को ढांढस देते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए शहर के सभी थानों की फोर्स बच्चे की तलाश में लगा दी है।

आज मुरादाबाद से किडनैप ध्रुव कौशांबी बस अड्डे से सकुशल बरामद किया गया है। किडनैपर ध्रुव को बस में ले जाने की फिराक में थे। उन्होंने अपहृत बच्चे को बस में बैठाया, तभी उन्हें कुछ सुगबुगाहट हुई और वे भाग खड़े हुए। बस परिचालक ने बच्चे को अकेला देखकर पुलिस को सूचना दी।
एसओजी कौशांबी से बालक को लेकर मुरादाबाद पहुंची। एसएसपी मुरादाबाद ने ध्रुव को परिवार को सौंप दिया। परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया। ध्रुव को सही सलामत पाकर परिवार बहुत खुश है। बच्चा सदमे में है, कुछ बोल नहीं रहा है। पुलिस की सुई अपहरण करने में परिवार के इर्दगिर्द घूम रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुकेश अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति, इन अरबपतियों को छोड़ा पीछे