Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई हादसा : नंबर चिपकाने को लेकर डॉक्टर की पिटाई

मुंबई हादसा : नंबर चिपकाने को लेकर डॉक्टर की पिटाई
, शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (23:31 IST)
मुंबई। एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर कल मची भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों पर सीरियल नंबर चिपकाने के केईएम अस्पताल के कदम से नाराज दो लोगों ने अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर की पिटाई कर दी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज शाम हुई जब शिवसेना के कार्यकर्ता माने जा रहे दोनों व्यक्तियों ने केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख की पिटाई कर दी।
 
उन्होंने कहा कि दोनों शख्स डॉ. हरि पाठक के केबिन में घुस गए और उनकी पिटाई कर दी । एक आरोपी अपने साथ स्केच पेन लेकर आया था और उसने पाठक के माथे पर कोई नंबर लिखने की कोशिश की। अधिकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों के पांच अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
 
उन्होंने कहा कि हमने एक आरोपी के पास से शिवसेना का सदस्यता पहचान-पत्र बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 353, 323, 143, 145 और 149 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भगदड़ में मारे गए लोगों के शव पर नंबर चिपकाने को लेकर केईएम अस्पताल के अधिकारियों की काफी आलोचना हो रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चीन ने भारत के साथ संबंधों पर दिया यह बयान...