Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुंबई में इमारत गिरने से 17 की मौत, शिवसेना नेता गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2017 (11:34 IST)
मुंबई। मुंबई के उपनगर घाटकोपर में मंगलवार को 4 मंजिला एक आवासीय इमारत के ढह जाने से 1 शिशु और 7 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। इसी बीच पुलिस ने इस मामले में शिवसेना नेता सुनील शीतप को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति नर्सिंग होम का मालिक था। 
 
सिद्धि-साईं कॉ-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहने वालों के मुताबिक निचले तल पर स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहे नवीकरण कार्य की वजह से इमारत का पिलर कमजोर पड़ गया था। शिवसेना के एक नेता को कथित तौर पर इसका मालिक बताया जा रहा है।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख महेश नारवेकर ने बताया कि रात 9 बजे तक 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया जिनमें से 17 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 11 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा घायलों में से 6 लोगों को बुधवार दोपहर में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
अधिकारी ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 60 जवान खोजी कुत्तों के साथ इस कार्य में लगाए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक खोजी कुत्तों ने 2 लोगों को मलबे के भीतर से निकालकर जिंदा बचाने में मदद की।
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने इस ध्वस्त आवासीय इमारत का बुधवार को मुआयना किया। उन्होंने कहा कि अपराध का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। मैंने बीएमसी के आयुक्त को इस मामले की जांच करने और 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिए हैं।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने बताया कि पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी इमारत में गैरकानूनी नवीकरण कार्य करा रहा था। फिलहाल अभी अन्य जानकारियां देना उपयुक्त नहीं होगा, क्योंकि मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक शीतप शिवसेना का नेता है। (भाषा)

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments