Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सांसद हेमा मालिनी का चुनावी ई बस में सफर!

Hema Malini

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 23 जून 2023 (23:48 IST)
मथुरा की सांसद और अदाकारा हेमा मालिनी 2024 चुनावी बस में यात्री बनने को एक बार फिर से तैयार हैं। हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सरगर्मी तेज कर दी है। कभी वह खेतों में मजदूरों के बीच फसल काटती हैं, तो कभी मतदाताओं के दरवाजों पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानती हैं।

इस बार उन्‍होंने नए फिल्मी अंदाज में लग्जरी गाड़ी से उतरकर ई बस में सफर करते हुए यात्रियों के हालचाल पूछते हुए कहा कि डग्गामार बसों की संख्या बढ़ गई है, जल्दी ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डग्गामार वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी।

कान्हा की नगरी मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस को रोका और बैठ गईं। सांसद हेमा शुक्रवार को ओमेक्स स्थित अपने घर से लग्जरी गाड़ी में बैठकर छटीकरा रोड पर पहुंचीं और एक ई बस को रुकवाया। वह कुछ देर के लिए बस में यात्रियों के साथ रहीं, इसके साथ ही उन्होंने बस का निरीक्षण भी किया।

बस में सवार पैसेंजर्स से बात करके इलेक्ट्रिक बसों का फीड बैक भी लिया। बस का निरीक्षण और यात्रियों से बातचीत के बाद वह संतुष्ट दिखाई दीं। हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें कम हैं, कभी-कभी डग्गामार बसों की सेवा लेनी पड़ती है, जो तकलीफ देती है।

हेमा मालिनी ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही ई बसों का विस्तार किया जाएगा, साथ ही डग्गामार बसों के संचालन पर अंकुश लगेगा। डग्गामार बसों की वजह से शहर में लंबा जाम लगता है, इनके बंद होने से राहत मिलेगी, वहीं दूरदराज से आए भक्त बिना थके बस में सफर करके कृष्ण नगरी का भ्रमण कर सकेंगे। भले ही सांसद हेमा मालिनी ने क्षेत्र में ई बस सेवा का निरीक्षण किया हो, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं।

मथुरा की जनता बस में हेमा के भ्रमण के अभिनय की तारीफ कर रही है। वहीं सांसद महोदया दोबारा मथुरा से टिकट पाने के लिए जनता से जुड़ने का प्रयास कर रही है। अब ये आने वाला समय ही बताएगा कि वह बस का सफर तय करके चुनावी टिकट पाने की यात्रा में कितनी सफल हो पाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

WB Panchayat Elections : पश्चिम बंगाल पहुंचीं केंद्रीय बलों की 315 कंपनियां, एसईसी ने और मांगी 507 कंपनियां