Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

केरल में 8000 से ज्यादा Corona केस, पिछले 24 घंटों में 67 लोगों ने गंवाई जान

Webdunia
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (22:51 IST)
तिरुवनंतपुरम/श्रीनगर। केरल में शुक्रवार को जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) 67 मरीजों की मौत हो गई वहीं, जम्मू- कश्मीर में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।
 
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,867 नए मामले आए जिसके बाद केरल में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 48 लाख 29 हजार 565 हो गई है।
 
जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 26,734 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि अभी 94,756 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 158 स्थानीय निकाय के 211 वार्ड ऐसे हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 प्रतिशत से अधिक है।
 
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के 51 नए मामले आए जिसके बाद यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,885 हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।
 
जम्मू-कश्मीर में अब तक महामारी से 4,426 मरीजों की मौत हो चुकी है और इस समय 895 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में म्यूकोरमाइकोसिस के 47 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
आंध्र में 586 मामले : आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 586 नए मरीज सामने आए और 9 संक्रमितों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 712 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसमें बताया गया है नए मरीजों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20,59,708 पहुंच गई है जबकि 20,38,960 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
 
बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 6453 रह गई है। सबसे ज्यादा 119 मामले चित्तूर जिले से आए हैं। इसके बाद पूर्व गोदावरी जिले से 99, गुंटूर से 89 और कृष्ण जिले से 66 मामले आए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments