नई दिल्ली। केरल में अब भी रोज 10 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 11 हजार 196 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 149 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में 18 हजार 849 लोगों बीमारी से स्वस्थ हुए, जबकि वर्तमान में 1 लाख 49 हजार 356 एक्टिव केस बने हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हजार 810 हो गई है।
कर्नाटक, आंध्र में 500 से ज्यादा केस : दूसरी ओर दक्षिण के ही 2 राज्य कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रोज 500 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में आंध्रप्रदेश में 771 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख 48 हजार 230 हो गई है, जबकि 20 लाख 22 हजार 168 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हजार 150 हो गई है।
दूसरी ओर, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 629 मामले सामने आए हैं, जबकि 17 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। राज्य कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29 लाख 74 हजार 528 हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हजार 763 हो गई है।