Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

145 दिन बाद कारगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

145 दिन बाद कारगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (14:20 IST)
श्रीनगर। लद्दाख के कारगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से यहां 145 दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित थी।
 
उन्होंने बताया कि बीते चार महीने में कोई अप्रिय घटना यहां नहीं घटी है और हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेवाएं बहाल की गई हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं। यहां ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से चल रही थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather update : राजस्थान में तापमान माइनस में, भारत के 10 सबसे ठंडे शहर