Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी मीरवाइज ने दिया आतंकवादियों का साथ

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी मीरवाइज ने दिया आतंकवादियों का साथ
, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (07:12 IST)
श्रीनगर। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को मारे जाने से कश्मीर मुद्दे के समाधान में मदद नहीं मिलेगी।
 
mirwaiz umar farooq
जामिया मस्जिद में यहां शुक्रवार को अपने संबोधन में मीरवाइज ने कहा, 'हर दिन शिक्षित नौजवान लड़के मारे जा रहे हैं और कुछ का विश्वास है कि एक बार जब सभी मारे जाएंगे तो समस्या खत्म हो जाएगी। लेकिन वे भूल रहे हैं कि इन लड़कों ने दमन के जवाब में और विवाद के समाधान के लिए हथियार उठा लिया।' 
 
हुर्रियत नेता ने कहा, ‘जब तक दमन है और ताकत है, आप एक को मारेंगे, दस खड़े हो जाएंगे। इसलिए उनको (आतंकियों को) मारकर भावनाओं को नहीं मार पाएंगे जैसा कि उनके अंतिम संस्कार में दिखा है।' प्रशासन ने आठ हफ्ते बाद उसे जामिया मस्जिद जाने की अनुमति प्रदान की थी।
 
उसकी यह टिप्पणी हालिया हफ्ते में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को मारे जाने की घटनाओं में जबरदस्त बढोतरी के बीच आयी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डेरा प्रमुख पर अदालत का फैसला, खट्टर ने उच्च स्तरीय बैठक की