लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी वर्षा की सूचना है।
गोण्डा में घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और नखरा, काशीपुर एवं गौरा सिंघा गांवों में पानी भर गया है। प्रभारी जिलाधिकारी (गोण्डा) दिव्या मित्तल ने बताया कि कर्नलगंज में 19 बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय की गई हैं। विभिन्न विभागों की बाढ़ इकाइयों को एहतियाती उपाय करने को कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अलीगढ, धामपुर, बरेली में पांच-पांच सेमी तथा जमनिया, अकबरपुर, पट्टी और ठाकुरद्वारा में चार चार सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान लगाया है कि राज्य में कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।
केन्द्रीय जल आयोग ने कहा कि खीरी के पलियाकलां में शारदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। बाराबंकी और फैजाबाद में भी घाघरा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। (भाषा)