Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आप नेता मनीष सिसोदिया ने मुख्‍यमंत्री मान के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (12:29 IST)
Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में रविवार को मत्था टेका और दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किए तथा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई के लिए प्रार्थना की।
 
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को हाल में आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली है। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। इस महीने के शुरू में जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया का पंजाब का यह पहला दौरा है। सिसोदिया ने स्वर्ण मंदिर परिसर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिहाई के लिए भी प्रार्थना की। केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई इसकी जांच कर रहा है। सिसोदिया ने तिहाड़ जेल में बिताए 17 महीनों को भी याद किया और दावा किया कि उन्हें ‘एक साजिश के तहत’ कैद करके रखा गया।
<

आज गुरु नगरी अमृतसर पहुंचकर श्री हरमंदिर साहिब जी के दर्शन किये। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री @BhagwantMann साहब जी सहित पूरे परिवार के साथ दरबार साहब में मत्था टेका।

17 महीने जेल में रहते हुए मैंने वाहेगुरू से अरदास की थी कि जब बाहर आऊंगा तो श्री दरबार साहिब में आकर मत्था टेकूँगा।… pic.twitter.com/oJ58Iw8tA7

— Manish Sisodia (@msisodia) August 25, 2024 >
सत्य की जीत के लिए प्रार्थना : उन्होंने कहा कि वह हमेशा सत्य की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें ईश्वर के आशीर्वाद, उच्चतम न्यायालय और देश के संविधान की बदौलत न्याय मिला। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दरबार साहिब में मत्था टेकने का अवसर मिला। मैं अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा के साथ यहां आया हूं। जब मैं जेल में भी था, तब भी मैंने सत्य की जीत के लिए प्रार्थना की थी।
 
सिसोदिया ने कहा कि मैंने मान साहब से चर्चा की थी कि मेरी पहली यात्रा सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने के लिए होगी। इससे पहले, सिसोदिया ने अमृतसर पहुंचने पर राज्य में ‘उत्कृष्ट कार्यों’ के लिए मान सरकार की सराहना की। स्वर्ण मंदिर परिसर में मान ने कहा कि सिसोदिया ने देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति ला दी।
 
भगवंत मान ने कहा कि सिसोदिया को उच्चतम न्यायालय से न्याय मिला है। मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे। मान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आप के नेताओं को जेल भेजकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है। सिसोदिया के साथ मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह और विधायक जीवन ज्योत कौर सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

Maharashtra विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 उम्मीदवारों के नाम

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

Delhi Pollution : वायु प्रदूषण पर मंत्री गोपाल राय ने चेताया, केंद्र और राज्‍य सरकार से की यह अपील

Jammu Kashmir : कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 सैनिक की मौत, 13 अन्य घायल

Odisha : दाना चक्रवात के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार, 4 सरकारी अधिकारी सस्‍पैंड

આગળનો લેખ
Show comments