Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी

ई-मेल के माध्यम से धमकी दी

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 4 मई 2024 (19:54 IST)
Mangaluru Airport receives bomb threat : मंगलुरु (Mangaluru) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हवाई अड्डा प्रशासन को ई-मेल (e-mail) के माध्यम से धमकी दी गई थी। शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) और पुलिस ने पूरे हवाई अड्डे पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

 
ई-मेल भेजने वाले समूह की पहचान की गई : बाजपे पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में ई-मेल भेजने वाले समूह की पहचान 'टेरेराइजर्स 111' के रूप में की गई है। प्राथमिकी में ई-मेल का हवाला देकर लिखा गया है कि 'हवाई अड्डे पर कुल 3 जगहों पर बम रखे गए है और हमें आशा है कि बड़े स्तर पर रक्तपात होगा। इस चेतावनी और धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें।

 
ई-मेल के माध्यम से धमकी दी थी : मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमआईए) समेत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 30 हवाई अड्डों और निजी हवाई अड्डों को ई-मेल के माध्यम से 29 अप्रैल को धमकी दी गई थी। यह ई-मेल हवाई अड्डे और सुरक्षा एजेन्सियों को 90 से ज्यादा ई-मेल आईडी पर भेजे गए। प्रोटोकॉल के अनुसार एमआईए ने बाजपे पुलिस थाने में शिकायत की, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ये हैं इंदौर के टॉप 6 शॉपिंग मॉल, सभी तरह की वैरायटी और मनोरंजन के साथ लें फूड कोर्ट का मजा