मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में पिछले चार दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपए की मांग की है।
कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बुधवार को यहां किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की। फुंडकर ने बताया कि राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को मुआवजा देने के लिए चर्चा की है। ओलावृष्टि से राज्य के 16 जिलों के 61 तालुकों के 1800 गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार से बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को प्रति हक्टेयर 50 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा देने की मांग है।
चव्हाण ने पार्टी कार्यकताओं के जिला स्तरीय बैठक से पहले कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सो में आेलावृष्टि से दो लाख हेक्टेयर से भी अधिक भूमि में खड़ी फसल और बागवानी बर्बाद हो गए हैं। इसके अलावा राज्य में सात लोगों की मौत हो गयी और अन्य 30 घायल हो गए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई हिस्सों के 1.9 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागवानी तथा फसलें नष्ट हो गई हैं। (वार्ता)