उद्धव ठाकरे की घोषणा, MPSC की परीक्षा 21 मार्च को
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (15:23 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को होगी। आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पहले यह परीक्षा आगामी रविवार को होने वाली थी, लेकिन एमपीएससी ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर गुरुवार को इसे स्थगित कर दिया था। परीक्षा स्थगित करने की घोषणा राहत एवं पुनर्वास विभाग ने एक सर्कुलर में की थी लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया।
विपक्षी भाजपा के साथ-साथ सत्तारूढ़ गठबंधन कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने भी इस फैसले की आलोचना की। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को घोषणा की कि परीक्षा अब 22 मार्च को होगी।
हालांकि आयोग ने कहा कि परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों में होगी। जिन छात्रों को 14 मार्च को निर्धारित परीक्षा के लिए हॉल टिकट मिल चुके हैं, वे 21 मार्च को परीक्षा में बैठ सकेंगे। आयोग ने यह घोषणा भी की कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली 2 अन्य परीक्षाएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। प्रारंभिक परीक्षा पहले पिछले वर्ष अप्रैल में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह बार-बार टलती गई। (भाषा)
આગળનો લેખ