Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लव जेहाद का कारण 18 वर्ष की उम्र में शादी कर दिया जाना : गोपाल परमार

लव जेहाद का कारण 18 वर्ष की उम्र में शादी कर दिया जाना : गोपाल परमार
, रविवार, 6 मई 2018 (17:05 IST)
आगर मालवा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के आगर मालवा से भाजपा विधायक गोपाल परमार ने विवादित बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जबसे लड़कियों के लिए शादी की उम्र का निर्धारण 18 साल किया है तभी से लव जेहाद का काम शुरू हुआ है।
 
 
आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम को शनिवार को यहां संबोधित करते हुए परमार ने कहा कि पहले देखते थे कि समाज में जो भी शादी होती थी, हमारे बड़े-बूढ़े ही संबंध कर लेते थे, भले ही बचपन में कर लेते थे। वे संबंध ज्यादा टिके रहते थे। ज्यादा मजबूत थे। यह जबसे 18 साल की बीमारी (लड़कियों की शादी करने की) सरकार ने चालू की है, तबसे बहुत सारी लड़कियां भागने लग गई हैं तथा लव जेहाद का बुखार चालू हो गया है।
 
परमार ने कहा कि हमें घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है? हमें कहकर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं, लेकिन वहां शरारती एवं शातिर लोग कोई उपकार कर अथवा मीठा-मीठा बोलकर उन्हें बरगलाने लगते हैं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग जाती है। इसलिए मैं सब मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह लव जेहाद का जो बुखार आया है, इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है। सतर्क रहो, नहीं तो घर बर्बाद हो जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहती है पाकिस्तानी सेना