Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Bengal में शेर-शेरनी विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, VHP की याचिका पर Court ने दिया यह आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (18:17 IST)
Lion-lioness dispute in West Bengal reaches High Court : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अकबर नाम के शेर को सीता नाम की शेरनी के साथ रखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि विश्व हिंदू परिषद की बंगाल इकाई ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए कलकत्ता उच्‍च न्‍यायालय में याचिका लगा दी। आखिरकार कोर्ट ने सुनवाई कर शेरों के जोड़े का नाम बदलने का आदेश दिया और बंगाल सरकार से जवाब मांगा है।

खबरों के अनुसार, सिलीगुड़ी में 'अकबर' नाम के शेर को 'सीता' नाम की शेरनी के साथ रखने पर विवाद के बाद 16 फरवरी को विश्व हिंदू परिषद की ओर से लगाई गई याचिका पर 20 फरवरी को सुनवाई करते हुए कलकत्ता उच्‍च न्‍यायालय ने आदेश दिया कि शेरों के जोड़े का नाम बदला जाए, साथ ही शेरनी का नाम सीता रखने और शेर को अकबर नाम देने को लेकर बंगाल सरकार जवाब दे।

विहिप ने बताया हिंदू धर्म का अपमान : इस शेर-शेरनी के जोड़े को हाल ही में त्रिपुरा के सेपाहिजला जूलॉजिकल पार्क से लाया गया था। वन विभाग का कहना है कि उन्होंने शेरों का नाम नहीं बदला है। 13 फरवरी को यहां आने से पहले ही उनका नाम रखा जा चुका था। विहिप का कहना है कि शेरों का नाम राज्य के वन विभाग द्वारा रखा गया था और 'अकबर' के साथ 'सीता' रखना हिंदू धर्म का अपमान है।

राज्‍य सरकार शेर-शेरनी को कोई दूसरा नाम देने पर विचार करे : सिंगल बेंच के जज जस्टिस सौगत भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि वह शेर-शेरनी को कोई दूसरा नाम देने पर विचार करे, ताकि किसी भी विवाद को शांत किया जा सके। अदालत ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोग सीता की पूजा करते हैं, वहीं अकबर एक कुशल, सफल और धर्मनिरपेक्ष मुगल सम्राट था।
ALSO READ: MP के अभयारण्य में शेरनी की मौत, शेर ने किया था हमला
बेंच ने राज्य सरकार से कहा था कि वह बताए कि क्या वन विभाग ने त्रिपुरा से सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में लाए गए दो शेरों को सीता और अकबर के नाम दिए हैं? इस पर एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) देबज्योति चौधरी ने अदालत को बताया कि राज्य ने जानवरों को कोई नाम नहीं दिया।

सम्मानित व्यक्तित्वों के नाम पर शेरों का नाम रखना अच्छा नहीं : अदालत ने कहा, धार्मिक देवता या ऐतिहासिक रूप से सम्मानित व्यक्तित्वों के नाम पर शेरों का नाम रखना अच्छा नहीं है। राज्य पहले से ही कई विवादों को देख रहा है। यह विवाद एक ऐसी चीज है, जिससे बचा जा सकता है। AAG ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि शेरों को नए नाम दिए जाएं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments