Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

46 किसानों के खिलाफ मुकदमा, खेत में पराली जलाने का आरोप

46 किसानों के खिलाफ मुकदमा, खेत में पराली जलाने का आरोप
, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (15:29 IST)
बांदा (उप्र)। जिले में पराली जलाने के आरोप में 46 किसानों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गिरफ्तारी और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग ने सोमवार की रात एक संयुक्त अभियान चलाकर खेत में धान की पराली (पुआल) जलाने वाले 46 किसानों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके बाद गिरफ्तारी और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, इस सिलसिले में सबसे ज्यादा देहात कोतवाली में 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बबेरू कोतवाली में 10, तिंदवारी थाने में 4 और गिरवां थाने में एक-एक किसान के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच बांदा परिक्षेत्र में तैनात कृषि विभाग के उप निदेशक एके सिंह ने कहा कि खेत में पराली जलाने से जहां वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, वहीं खेत की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो रही है, जिससे फसलों का उत्पादन घट रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महंगा होने से पहले JIO ने लांच किया शानदार प्लान, मिलेगा ज्यादा फायदा