Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जम्मू शहर से हथगोलों समेत पकड़ा गया लश्कर आतंकी

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (20:43 IST)
जम्मू। जम्मू शहर अब आतंकियों के निशाने पर है। पिछले दिनों जम्मू के नरवाल इलाके से एसओजी द्वारा 2 आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के बाद अब जम्मू पुलिस ने बाग-ए-बाहु इलाके से लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, पूछताछ के बाद उसके बताए स्थान से पुलिस ने 2 ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। इस बीच जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर संदिग्ध बैग मिलने से सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।
ALSO READ: आतंकवाद से मुख्य धारा तक : जम्मू-कश्मीर के युवकों ने कई कारणों से आतंक का रास्ता छोड़ा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बाग-ए-बाहु और सुंजवां के बीच पड़ते वाले मुहल्ले पीर बाग में छापा मारा। सूचना के आधार पर पुलिस मुहल्ले में एक मकान में घुसी और वहां रह रहे मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अशरफ ने बताया कि उसके पास ग्रेनेड हैं, जो उसने मोहमाया के जंगलों में छिपाए हुए हैं।
 
पुलिस की टीम उसे लेकर वहां पहुंची और उन्होंने जंगलों में छिपाए गए 2 ग्रेनेड बरामद किया। मोहम्मद अशरफ माहौर रियासी का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि उसे ये ग्रेनेड किसी को देने थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है और ये ग्रेनेड उसे कहां पहुंचाने थे।
ALSO READ: LoC पर खतरा : सेना के कमांडर ने दी चेतावनी- पाक 250 आतंकियों को करा सकता है घुसपैठ
इस बीच जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरमंडल मोड़ पर सड़क किनारे एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। सुरक्षा बलों ने पुरमंडल पुल को घेर लिया। पुल के एक तरफ कुछ देर के लिए यातायात को रोक दिया गया। जांच के दौरान बैग में से राशन बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की हैं।
 
पुरमंडल मोड़ पर पुल के नजदीक कुछ लोगों ने सफेद रंग का एक लावारिस बैग पड़ा हुआ देखा। बैग पर संदेह होने के चलते राहगीरों ने पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैग के बारे में जानकारी दी। पुल पर तैनात पुलिसकर्मी बैग के पास पहुंच गए। एहतियात बरते हुए बैग के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया था। बाद में इस बैग में राशन निकलने पर सांस में सांस आई थी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

આગળનો લેખ
Show comments